Students Result
www.studentsresult.com

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है? 2025 पूरी प्रक्रिया क्या है कितना दिन समय लगता है…

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है?:- जमीन में सुधार की प्रक्रिया को परिमार्जन कहा जाता है। आपको अगर अपनी जमीन से संबंधित जैसे दाखिल खारिज में सुधार, जमाबंदी में सुधार, नाम पते में सुधार, खसरा, रकबा, लगान आदि में किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो परिमार्जन पोर्टल पर इसका हल मिल जाएगा। इसकी शुरुआत बिहार सरकार के राजस्व एवं बिहार भूमि सुधार विभाग द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत की गई है।

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है?

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है?:- जमीन की जानकारी में सुधार की प्रक्रिया को परिमार्जन कहते है। बिहार में पहले जमीन से संबंधित सभी रिकॉर्ड ऑफलाइन होते थे। किसी भी व्यक्ति को जमीन से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए सरकारी ऑफिस जाना पड़ता था। इस वजह से बिहार सरकार ने जमीन से जुड़ी सभी चीजों को आसान बनाने के लिए बिहार भूमि जानकारी पोर्टल की शुरुआत की। हालाँकि कई लोगों की जमीन की जानकारी सही से अपलोड नहीं हुई है और उसकी वजह से भूमि लेखा, खेसरा, जमाबंदी, नाम, रकवा आदि बहुत सी गलतियां देखने को मिल रही है। इस वजह से इन गलतियों में तेजी से सुधार लाने के लिए परिमार्जन पोर्टल की शुरुआत हुई। अब कोई भी व्यक्ति जमीन में हुई गलतियों की रिपोर्ट कही से ऑनलाइन दर्ज करवा सकता हैं।

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है?:- एप्लीकेशन प्रोसेस

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है?:- Step By Step

स्टेप 1: एप्लिकेंट को सबसे पहले परिमार्जन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी निर्देशों को पढ़ना होगा। इसके बाद आपको यह पक्का करना होगा कि आपको अपने डॉक्यूमेंट में क्या सुधार करवाना है। पोर्टल पर दिए गए अपना एप्लीकेशन पोस्ट करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सबसे पहले मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन किसी के भी नाम से कर सकते हैं।

स्टेप 2: एप्लिकेंट अपनी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरिफाई ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर एप्लीकेंट के पास अब पता और पिन कोड दर्ज करने का विकल्प मौजूद होगा।

स्टेप 3: अब एप्लिकेंट को प्रॉपर्टी लोकेशन में जमीन की जानकारी जैसे जिला और ज़ोन को दर्ज करना होगा। इसके बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद मौजा का चयन करें, एप्लीकेशन टाइप में अपनी भूमि में सुधार के अनुसार, एप्लीकेशन केटेगरी का चयन करें फिर एप्लीकेंट विषय का चयन करके, सभी डॉक्यूमेंट्स को एक ही पीडीएफ में स्कैन और अपलोड कीजिये। ये सब करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे।

स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करने के बाद रसीद मिलेगी जिसका प्रिंट निकाल ले। ऑनलाइन एप्लीकेशन के समय अपलोड किए गए सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ रसीद अटैच करके अपने सर्कल ऑफिस में कमांडिंग ऑफिसर को जमा करना पड़ेगा। ये सब करने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी कमांडिंग ऑफिसर द्वारा वेरिफाई करने के बाद स्वीकार कर ली जाएगी।

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है?

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है? :- जरूरी काग़ज़ात

एप्लिकेंट का आधार कार्ड
पैन कार्ड
इनकम सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
जमीन के कागज
एक्टिव मोबाइल नंबर

Bihar Parimarjan (परिमार्जन) क्या है?:- परिमार्जन की स्टेटस कैसे जांचे?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, parimarjan.bihar.gov.in पर जाए। अब दिए गए एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर अपना एप्लीकेशन नंबर डालें। इसके बाद ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Parimarjan Direct Linkclick here
Bihar Bhumiclick here
Home Pageclick here
Jati Aay Awas Onlineclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top