Students Result
www.studentsresult.com

Tatkal Ticket Booking Kaise Kare 2025 : IRCTC से तत्काल टिकट Confirmed Book 5 मिनटों में,

Tatkal Ticket Booking Kaise Kare 2025

Tatkal Ticket Booking Kaise Kare : आप भी आए दिन ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन आप सभी को कहीं Urgent जाना होता है तो आपको टिकट नहीं मिल पाता है तो उसे समय आप यह सोचते हैं कि Tatkal Ticket Booking Kaise Kare तो आप सभी को बताते चले कि अब आप घर बैठे IRCTC के माध्यम से अब आप अपना Confirmed Tatkal Ticket Book कर सकते हैं जिसके लिए irctc.co.in के माध्यम से आप अपना तत्काल टिकट ऑनलाइन के जरिए बुक कर पाएंगे। 

    Tatkal Ticket Booking होता है या नहीं?

    जितने भी लोग बाहर रहते हैं और वह गांव आते जाते रहते हैं या कहीं सफर करना चाहते हैं तो उनको टिकट की आवश्यकता होती है लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें कहीं Urgent जाना होता है तो उन्हें Tatkal Ticket की आवश्यकता पड़ती है आप बुक करने जाते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब आप IRCTC के द्वारा जारी किए गए नए वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से घर बैठे Tatkal Ticket बुक कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दिए गए Timing के अनुसार ही अपना टिकट बुक करें।

    Tatkal Ticket Booking Time?

    वैसे लोग जो आप तत्काल टिकट ऑनलाइन के जरिए बुक करना चाहते हैं जो कि आप IRCTC के द्वारा जारी किए गए वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से अपना तत्काल E Ticket बुक कर सकते हैं जिसमें बहुत सारे लोगों को Time का पता नहीं होता है इस कारण वह टिकट नहीं बुक कर पाते तो आप सभी को बता दें कि आप Tatkal Ticket अगर बुक करना चाहते हैं

    तो आप अगर कल का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आज आपको AC Class (2A,3A,CC,EC,3E) को सुबह 10:00 से टिकट बुक कर सकते हैं जबकि Non-Ac Class (SL/FC/2S) को सुबह 11:00 से बुक कर सकते हैं जो की Tatkal Ticket बुक करने के लिए IRCTC के द्वारा समय सीमा निर्धारित किए गए हैं।

    TATKAL Ticket Booking Online?

    आप सभी को जैसे कि पता है कि Indian Railway के द्वारा Tatkal Ticket की सुविधा कराई गई है जिसके तहत आप घर बैठे अपने 
     मोबाइल फोन के जरिए हैं Tatkal Ticket Book कर सकते हैं जिसे आप irctc.co.in के माध्यम से अपना तत्काल टिकट सुबह 10:00 बजे से लेकर सुबह 11:00 तक बुक कर सकते हैं जिसमें आप का टिकट Confirmed टिकट के तौर पर बनता है।

    Tatkal Ticket Booking के लिए क्या दस्तावेज़ लगते हैं

    यदि आप भी इंडियन रेलवे के द्वारा irctc.co.in के माध्यम से घर बैठे Tatkal Ticket बुक करना चाहते हैं तो आपको इन कागजातों के साथ अपना टिकट बुक कर सकते हैं, जो की या है – 

    • आधार कार्ड 
    • मोबाइल नंबर 
    •  ईमेल आईडी 
    • Passenger का Address
    • आयु प्रमाण पत्र 

    How To Book a TATKAL Ticket Online?

    Tatkal Ticket Booking Kaise Kare 2025

    यदि आप भी भारतीय रेलवे से सफर करना चाहते हैं तो आप सभी को Train Ticket की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए आपको Confirmed टिकट नहीं मिलता है तो आपको तत्काल टिकट IRCTC के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप irctc.co.in के माध्यम से, ऐसे टिकट बुक करें- 

    Confirmed TATKAL Ticket Book करने के लिए सबसे पहले irctc.co.in”  पर जाएं

    • इसके बाद “कहा से जाना है, Date (DD/MM/YYYY) और कहा तक जाना है, फिर Classes Select करें
    • फिर Tatkal Select करके Search पर क्लिक करें।
    • फिर अपना ट्रेन नंबर के अनुसार “AC Class (2A,3A,CC,EC,3E) और Non-Ac Class (SL/FC/2S)” सिलेक्ट कर Book Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद Passenger Details “Name, Gender, Citizen” तथा Birth को Select करते हुए
    • अपने “Contact details” को दर्ज करें 
    • फिर “Payment Mode” Select करें और “Continue” बटन पर क्लिक करें।
    • फिर अपने “Details” को “Confirmed” करके “Captcha” दर्ज करके “Continue” बटन पर क्लिक करें
    • फिर “Payment method” को सेलेक्ट करके “Pay & Book” ऑप्शन पर क्लिक करें।

    फिर अपना “Payment confirmed” होने के बाद आपका Ticket Book हो जाएगा।

    Tatkal Ticket Booking डायरेक्ट लिंक 

    TATKAL BOOK TICKETClick Here
    Tatkal Booking Time AC class (2A/3A/CC/EC/3E) 10:00AM And Non- AC class(SL/FC/2S) 11:00AM
    Join Us Social MediaWhatsapp Channel
    Official WebsiteClick Here
    Tatkal Ticket Booking Kaise Kare 2025

    निष्कर्ष:

    यदि आप भी भारत के मूल निवासी हैं और भारतीय रेलवे में सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको टिकट बुक कैसे करना है यह पता नहीं है तो इस लेख में संपूर्ण जानकारियां स्टेप बाय स्टेप दी गई है कि irctc.co.in के माध्यम से तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करेंगे यह लेख अगर आपको अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो कहीं जाना चाहते हैं और वह IRCTC के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं

    IRCTC official WebsiteClick Here
    How to Create an Ixigo AccountClick Here
    Check PNR statusClick Here
    Join WhatsApp Channel Click Here
    Home PageClick Here

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top